सोनभद्र: रेनुकूट)नगर पंचायत के समस्त सम्मानित नागरिकों को एतदद्वारा सूचित किया जाता है। कि नगर पंचायत रेनुकूट, सोनभद्र के मुर्धवा पेयजल योजना के अन्तर्गत निहाईपाथर से मुर्धवा पेयजल टंकी तक जंगल के रास्ते लगभग 5.00 कि०मी० से आने वाले मुख्य पाईपलाईन में कई स्थलों पर जंगल के मध्य खराबी आ गई है, जिसके मरम्मतीकरण का कार्य निकाय द्वारा युद्धस्तर पर कराया जा रहा है, जिसमें लगभग 01 सप्ताह का समय लग सकता है, जिसके कारण पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी। पेय जल आपूर्ति बाधित होने के कारण नगर पंचायत रेनुकूट को खेद है, पेयजल से सम्बन्धित शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु आप सबकी सहयोग की आवश्यकता है। जिन क्षेत्रों में पेय जल की अधिक समस्या उत्पन्न हो रही है, निकाय द्वारा टैंकर के माध्यम से पेय जल की आपूर्ति कर समस्या समाधान करने का प्रयास किया जा रहा है। विशेष परिस्थितियों में कार्यालय नगर पंचायत रेनुकूट में सम्पर्क किया जा सकता है।