New Ad

102 गांवों के हर घर को मुहैया कराया जाएगा पेयजल

0

महोबा : मंत्री जलशक्ति विभाग उप्र स्वतंत्र देव सिंह द्वारा जिले में निर्माणाधीन धौर्रा- सिजवाहा पेयजल परियोजना का निरीक्षण किया गया। देर शाम तक उनका यह निरीक्षण चलता रहा। इस दौरान उन्होंने इस परियोजना के अंतर्गत रामसेरा फुटेरा में निर्माणाधीन डब्ल्यूटीपी तथा उर्मिल डैम पर निर्माणाधीन इंटेकवेल का निरीक्षण किया तथा निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जानकारी ली।निरीक्षण के दौरान प्रमुख सचिव नमामि गंगे अनुराग श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि जनपद के लिए यह परियोजना अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगी। इससे 102 गांवों में हर घर को जल मुहैया कराया जाएगा।

कुल मिलाकर इस योजना से 3.82 लाख की आबादी सीधे तौर पर लाभान्वित होगी। इस योजना का 70 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। इसकी कुल लागत 295 करोड़ रुपये की है।सितंबर 2022 तक इस योजना को पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। परियोजना का निरीक्षण करने के बाद जलशक्ति मंत्री ने कहा कि जो लक्ष्य निर्धारित किया गया है उसके मुताबिक गति बरकरार रहनी चाहिए।उन्होंने अफसरों को गति, गुणवत्ता, ईमानदारी, पारदर्शिता और जनसेवा के मूलमंत्र के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड के प्रत्येक घर को शुद्ध पेयजल मिले इसके लिए हम सब लोग प्रयासरत हैं।

उन्होंने कहा कि आगामी 100 दिनों में लोगों को नल से जल मिलना शुरू हो जाएगा।उन्होंने नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग को सख्त निर्देश दिए कि योजना को ससमय पूरा कराया जाए ताकि इस योजना से लाभान्वित होने वाले गांवों में पेयजल पहुंचाया जा सके।उन्होंने कहा कि कार्य की गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता न किया जाए।लापरवाही करने वाले अधिकारी व कर्मचारी पर कड़ी कार्रवाही की जाएगी। निरीक्षण से लौटते समय मंत्री ने सूरा चैकी के नजदीक आशियाना एफपीओ में लगायी गई

जैविक कृषि उत्पाद प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा जिले के प्रगतिशील किसानों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं तथा आशियाना एफपीओ के संचालक महेश वर्मा के कार्य की सराहना व्यक्त की। निरीक्षण के दौरान सांसद हमीरपुर-महोबा पुष्पेंद्र सिंह चंदेल, विधायक सदर राकेश गोस्वामी, एमएलसी बांदा हमीरपुर जितेंद्र सिंह सेंगर, जिला पंचायत अध्यक्ष जेपी अनुरागी, एमडी जलनिगम डॉ बलकार सिंह, अधिशाषी निदेशक राष्ट्रीय पेयजल स्वच्छता मिशन, अखंड प्रताप सिंह, डीएम महोबा मनोज कुमार, सीडीओ डॉ हरिचरन सिंह, एडीएम वित्त व राजस्व आरएस वर्मा, एडीएम नमामि गंगे जुबेर बेग आदि अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.