New Ad

ट्रैक्टर ट्राली पलटने से चालक की मौत

0 179
असोहा : थाना क्षेत्र के कालूखेड़ा असोहा रोड पर कच्चे ईंटों से लदा टैक्टर ट्राली समेत नहर में पलट गया। जिसमें चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। रास्ते में चल रहे लोगों ने टैक्टर के नीचे दबे चालक को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दिया। असोहा कालूखेड़ा मार्ग पर गोमती ब्रिक फील्ड भंठ्ठा है, भठ्ठे वाले ने सेमरी में मिट्टी खरीदकर वहीं पर ईटो की पथाई करवाया है। वहीं से ईटा भंठ्ठा पर टाली से लाया जा रहा था। गाड़ी को सुरेश लोधी पुत्र राम आसरे निवासी चन्दनखेड़ा चला रहा था। वह जैसे ही शिवगढ़ नहर पर पहुंचा गाड़ी डिश बैलेंस होकर नहर में पलट गयी। जिससे सुरेश उसी में दब गया और उसकी मौत हो गयी। वहीं उसका साथी बाल बाल बच गया।
Leave A Reply

Your email address will not be published.