
कौषाम्बी : मंडल रेल प्रबंधक प्रयागराज मोहित चंद्रा ने आज भरवारी रेलवे स्टेषन परिषद व कर्मचारियों के आवास आदि का गहन निरीक्षण किया। डीआरएम ने रेलवे स्टेषन परिसर में साफ-सफाई, सिग्नल रेलवे क्रासिंग और तारों का निरीक्षण किया। स्टेषन परिसर में कर्मचारियों के आवास में जाकर उनकी स्थिति देखा।
आवास की स्थिति जर्जर होने पर संबंधित अधिकारी को तत्काल मरम्मत कराने का निर्देष दिया। डीआरएम मोहित चन्द्रा ने कस्बे में रेलवे क्रासिंग पर अंडरपास बनाने की स्थिति साफ किया कि यहां अभी ब्रिज के निर्माण की स्थिति नहीं बन पा रही है अभी यहां पर विषेषण नहीं हुआ आगे जैसा भी रेलवे प्रषासन निर्देष करेगा उसके अनुसार कार्यवाही की जाएगी।
फोटो 12 फरवरी