बाराबंकी : सोमवार को राष्ट्रीय हिंदू महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ डीएस राठौर के बाराबंकी आगमन पर लखपेड़ाबाग मैरिज लॉन में जिला अध्यक्ष संतोष कुमार तिवारी की अगुवाई में जिला बाराबंकी कार्यकारिणी के द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ डीएस राठौर एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ सुजीत चतुर्वेदी का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर समस्त विधानसभा एवं ब्लॉक प्रभारी एवं अध्यक्ष गण ने अपनी टीम के साथ उपस्थित होकर राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का माल्यार्पण एवं स्वागत किया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष सतीश वर्मा, जिला महामंत्री विवेक अवस्थी, जिला महासचिव दिलीप कुमार दीक्षित, शिवम शर्मा, आकाश द्विवेदी, मुकेश सिंह, प्रवेश राजपूत, पंकज दीक्षित, मनोज मिश्र, सर्वेश कुमार मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे।