New Ad

जनपद में जल्द ही दुबे परफ्यूमर की इकाई होगी स्थापित

विनोद दीक्षित सामुदायिक चिकित्सालय के सामने जल्द ही बनेगा डीडी मल्टी प्लेक्स।

0

 

 

औद्योगिक इकाई खुलने से निवेश को मिलेगा बढ़ावा ।

कन्नौज। आज जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में निवेश को बढ़ावा देने हेतु औद्योगिक इकाई स्थापित कराये जाने के संबंध में जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में बैठक आहूत की गयी।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में उद्योग को बढावा देने के लिये हर क्षेत्र में प्रयास किये जा रहे है। उन्होंने कहा है कि जनपद में औधोगिक माहौल बन रहा है। परफ्यूम की इकाई एवम् मल्टी प्लेक्स खुलने से रोजगार के अवसर प्रदान होंगे। इसके साथ ही निवेश का बढ़ावा मिलेगा। निशीथ दुबे पुत्र तेजबहादुर नि०म० पंसारियान कन्नौज हाल नि० चन्दूलाल बारादरी बहादुरपुर जनपद हैदराबाद के द्वारा उद्योग दुबे परफ्यूमर इकाई को निजी स्थान मानपुर में उद्योग लगाने हेतु आवेदन किया गया जिलाधिकारी ने नगर पालिका, तहसील, अग्निशमन, प्रदूषण विभाग, लोका निर्माण विभाग आदि विभागों के अधिकारियों से वार्ता करते हुये सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि निर्माण होने के पश्चात नियमानुसार सभी विभागो से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त कर फैक्ट्री का संचालन किया जाना होगा। इस अवसर पर मानचित्र स्वीकृत किये जाने की सर्वसम्मति से सहमति प्रदान की गयी।
हिमांशु गुप्ता एवं सुधांशू गुप्ता पुत्र स्व0 हेमचन्द्र नि० कचहरीटोला शहर कन्नौज के द्वारा अपने निजी स्थल ताजपुर में डीडी मल्टी प्लेक्स बनाने हेतु आवेदन किये जाने के संबंध में जिलाधिकारी ने कहा कि यह विशेष अनुमति के अन्तर्गत आता है। उन्होने अग्निशमन, प्रदूषण विभाग, संरचना इंजीनियर से विमर्श करते हुये प्रमाण पत्र के आधार पर मानचित्र स्वीकृत करने की सहमति प्रदान की गयी। उन्होंने कहा कि निर्माण के पश्चात संचालन से पूर्व सभी विभागो से अनापत्ति प्राप्त कर पुनः प्रेषित करेंगे।
बैठक में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट / उपजिलाधिकारी सदर पवन मीणा, उपायुक्त उद्योग अधिशासी अधिकारी लो०नि०वि० सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
फोटो न 272

Leave A Reply

Your email address will not be published.