New Ad

दुद्धी महोत्सव मेला का आयोजन खेल मैदान पर लगा                      

0 41
सोनभद्र/दुद्धी सोनभद्र रामलीला खेल मैदान पर गत दिनों नगर अध्यक्ष राज कुमार अग्रहरि द्वारा मेले का उद्घाटन किया गया l उक्त मेले के आयोजन में स्वदेशी वस्तुओं सहित विभिन्न प्रकार के कपड़ों का परिधान, श्रृंगार, फूड, आइसक्रीम, बैग,टेडी बियर, आदि शॉपिंग सेंटर विभिन्न प्रकार के खोले गए हैं l सोफा फर्नीचर भी शीघ्र मेले की शोभा बढ़ाएंगे l दीपावली धनतेरस के अवसर पर विशेष छूट कपड़ों आदि में दिया जायेगा है l मेले का आयोजक मैनेजर  धर्मेंद्र त्रिपाठी द्वारा किया गया है l इस अवसर पर नगर अध्यक्ष सहित कस्बा चौकी दुद्धी इंचार्ज संजय सिंह, मीडिया से उपेंद्र कुमार तिवारी, जितेन्द्र कुमार चंद्रवंशी, जितेन्द्र कुमार अग्रहरी, राफे खान सहित मनोज कुमार जयसवाल, दीवान सिंह, अजय रत्ननेन्द्र जयसवाल एडवोकेट, आदि दर्जनों लोग मौके पर मौजूद रहे l
Leave A Reply

Your email address will not be published.