New Ad

तमिलनाडु में भारी बारिश का कहर मौसम विभाग ने जारी किया था रेड अलर्ट 12 की मौत, बंगाल की खाड़ी में फि‍र बना कम दबाव का क्षेत्र

0

नई दिल्ली : तमिलनाडु में लगातार बारिश से चेन्नई के कई हिस्सों में जलजमाव हो गया है। मौसम विभाग ने राज्य के कई हिस्सों के लिए रेड अलर्ट जारी किया था। मौसम विभाग ने मुताबिक, तिरुवल्लूर, चेन्नई, चेंगलपट्टू और कांचीपुरम जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई थी। बता दें कि राजधानी चेन्नई पहले ही भारी बारिश के चलते लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लोगों के घरों में पानी घुस गया है। इतना ही नहीं भारी बारिश के चलते आई तबाही में कई मासूमों की जान भी चली गई। रिकार्ड संख्या में लोगों के घर क्षतिग्रस्त हो गए। चेन्नई, तिरुवल्लूर, कल्लाकुरिची, सेलम, वेल्लोर, तिरुपत्तूर, रानीपेट, तमिलनाडु और पुडुचेरी के तिरुवन्नामलाई जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी हुआ है।

बता दें कि बीते कई दिनों से चेन्नई में भारी बारिश का कहर जारी है। मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में 11 नवंबर के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। बारिश के कारण राज्य के 90 प्रमुख जलाशयों और झील लबालब भर गए हैं। अब तक राज्य में बारिश से मरने वालों की संख्या 12 पहुंच गई है। राज्य के लोगों को फिलहाल बारिश से राहत मिलने के आसार नहीं है।

बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र जल्द ही तूफान का रूप ले सकता है। इससे पूरे तमिलनाडु में भारी बारिश के कारण हालात और खराब होने की आशंका है। राज्य के राजस्व व आपदा प्रबंधन मंत्री केकेएसएसआर रामचंद्रन ने बुधवार को बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में एनडीआरएफ की 11 और एसडीआरएफ की सात टीमें राहत कार्यो में जुटी हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.