पिरौना में साफ सफाई न होने से लगे गन्दगी के अम्बार
जगह जगह कूड़े के ढेर, नालिया बजबजा रही, जिससे बीमारियां पनप रही
उरई (जालौन) कोंच ब्लॉक के ग्राम पिरौना में साफ सफाई न होने से जगह जगह फैली गंदगी से बीमारियां जन्म ले रही है अस्पतालों में काफी भीड़ देखने को मिल रही हैं वही पिरौना के मोहल्ला रमपुरा में सफाई न होने से सड़कों पर कीचड़ भरा हुआ है जिसके चलते लोग बचते बचाते निकल रहे हैं पिरौना निवासी सन्नी यादव ने को बताया कि यहां पर नालियों का पानी सड़को के ऊपर जमा हुआ है और सड़के दलदल बनी हुई है जगह जगह गन्दगी के ढेर लगे हुए हैं और नालियां जैम है लेकिन सफाई नायक कभी साफ सफाई करने नही आते वही बताया कि यहां पर हमारे चाचा जी की समाधि बनी हुई है समाधि के चारों ओर गन्दा पानी भरा हुआ है समाधि स्थल तक पहुचने के लिए कीचड़ में से घुसकर जाना पड़ता है समाधि तक आने जाने के लिए कोई सड़क नही बनाई गई जिससे पूजा करने के लिए नही पहुच पाते वही साफ सफाई न होने से कई प्रकार की बीमारी पनप रही हैं