New Ad

निकास न होने पर बारिश नालियों का पानी घुसा मलिन बस्ती के घरो में

गिरने की कगार पर कच्चे घर परेशान गाँव के बाशिंदे

0

 

 

कदौरा (जालौन) । ग्राम पंचायत में सीसी सड़क व नाली के पानी का निकास न होने पर सड़क व नाली का पानी बस्ती के लोगो के घरो में घुस जाता है जिससे लोगो का रहन्ता भी दूभर है कई बार उक्त समस्या को लेकर प्रधान व ब्लाक में सूचना की पर कोई सुनवाई न होने पर ग्रामीणों द्वारा प्रसाशन से गुहार लगाई है। ज्ञातव्य हो कि विकास खण्ड कदौरा क्षेत्र ग्राम पंचायत बबीना बारिश होने से सीसी व नालियों का पानी दलित बस्ती के दर्जनों घरो में घुसता है जिससे कई कच्चे घर गिरने तक की नौवत में है।
समस्या ये है कि उक्त पानी का निकास हाँसा रोड नाले में है एव बस्ती कुछ नीचे सतह में होने के कारण बारिश का पानी से नाली व सड़क तालाब का रूप ले लेती है एव वही पानी सड़क से नाले की तरफ न जाकर लोगो के घरो में घुसता है एव घण्टो बाद उक्त पानी नाले के रास्ते बाहर निकल पाता है।ग्रामीण राजू रमन पवन विनोद धर्मेन्द्र रोहित संजू आदि लोगो ने कहा कि उक्त समस्या कई वर्षों से जिसमे बारिश में पूरी दलित बस्ती को मुसीबत झेलनी पड़ रही है लेकिन कोई नःही सुनता है ग्रामीण कहते है कई बार प्रधान व ब्लाक में भी अवगत कराया गया लेकिन कोई गौरतलब नःही हुआ जिससे कुपित ग्रामीणों द्वारा जिलाधिकारी को ज्ञापन देने की बात कही गयी कि उक्त जलभराव उनके लियए बड़ी समस्या है जिससे पूरी बस्ती संचारी रोग के भी चपेट में आ सकती है।कुछ यही हाल अन्य जगहों पर है जो समस्या कि ग्राम पंचायत में गंदगी व बीमारी का सबब बनी हुई है।
वही मामले में खण्ड विकास अधिकारी ब्रज किशोर द्वारा कहा गया उन्हे इस सम्बंध में कोई जानकारी नःही है सचिव को भेज जानकारी की जाएगी।
Leave A Reply

Your email address will not be published.