New Ad

जमीनी विवाद के चलते भाई ने भाई के मूंगफली के खेत पर चलवाया ट्रैक्टर, रिपोर्ट दर्ज

0
 हमीरपुर:  जमीनी विवाद के चलते एक भाई ने अपने सगे भाई की पकी मूंगफली की फसल में ट्रैक्टर चलवाकर कल्टीवेटर से जुताई करवा दी। पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
मामला कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुर्रा का है। जहां दो भाइयों के जमीन का आपसी बंटवारे को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था। रीना पत्नी मुमताज ने कोतवाली में शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उक्त मामले में बीते 15 दिन पहले दरोगा और लेखपाल द्वारा कराए गए बटवारे में उसके भाई हकीम पुत्र रहीम के हिस्से की कुछ जमीन मुमताज के हिस्से में चली गई।
जिसको लेकर लेखपाल ने हकीम को पकी फसल जब तक कट नही जाती तब तक उसमे तुम्हारा कोई अधिकार नहीं है जिसको मानते हुए उसका भाई हकीम मान गया। लेकिन 4 सितंबर को हकीम के कहने पर गांव के ही दबंग जितेंद्र यादव पुत्र मलखान, पवन यादव पुत्र हरनारायण, दीपक यादव पुत्र उदित ट्रैक्टर लेजाकर मूंगफली की पकी फसल में जुताई कर दी। खेत मालिक मुमताज की पत्नी रीना के मना करने पर दबंग गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे।
शोर मचाने पर आसपास खेत पर काम कर रहे किसान दौड़ते हुए आए तो
दबंग ट्रैक्टर छोड़कर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पीड़िता ने डायल 112 करके पुलिस बुला ली। जहां पुलिस द्वारा ट्रैक्टर को कोतवाली ले गई। लेकिन पीड़िता ने रात्रि में ही ट्रैक्टर को पुलिस की मिलीभगत के चलते छोड़ देने का आरोप लगाया है। जबकि पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़िता के पति मुमताज ने बताया कि लेखपाल को मुआयना के लिए फोन के माध्यम से सूचित कर दिया है। और फसल की भरपाई का शासन प्रशासन से गुहार लगाते हुए निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही की मांग की है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.