New Ad

अधिकारियों की तानाशाही के चलतेए पानी की एक.एक बूंद को तरस रहे ग्रामीण!

0 102

महराजगंज रायबरेली :  दो ताना शाह विभागों की टकराहट के चलते एक एक बूंद पानी को तरस रहे ग्रामीण। मामला ग्राम सभा मोन की पानी की टँकी का है जहां का बिधुत बिल बकाया दिखा कर बिजली बिभाग ने कनेक्सन काट दिया। दोनों विभागों की आपसी टकराव का खामियाजा सैकड़ो ग्रामीणों को झेलना पड़ रह है   लिहाजा ग्रामीणों को दो विभागों की लड़ाई के कारण पानी की टंकी से पेय जल की सप्लाई सुनिश्चित नहीं हो पा रही है। जिसको लेकर सोमवार को दर्जनों ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को सम्बोधित एक ज्ञापन तहसीलदार को देते हुए पानी की सप्लाई जल्द से जल्द बहाल कराये जाने की मांग की है

बताते चलें कि विकासखंड क्षेत्र के मोन गांव में जलनिगम विभाग द्वारा लगाई गई पानी की टंकी की सप्लाई तीन गांव मोनएज्योनाए कुशमाहुरा को जाती है और इन गांवों में लगभग हजारों की संख्या में पानी कनेक्शन धारक है लेकिन जलनिगम विभाग द्वारा बिजली बिल न जमा किए जाने से विद्युत विभाग के अधिकारियों ने पानी टंकी का कनेक्शन काट दिया जिससे पिछले तीन चार दिनो से सप्लाई बाधित है। मामले मे आक्रोशित ग्रामीणों ने ज्ञापन देते हुए तहसीलदार विनोद सिंह से पानी टंकी कनेक्शन जुड़वाने एवं सप्लाई दोबारा शुरू कराने के लिए गुहार लगाई है। प्रकरण मे तहसीलदार विनोद कुमार सिंह ने कहा कि मामले मे दोनों ही विभागो के अधिकारियों को बुलाया गया है जल्द ही बिजली कनेक्शन जुड़वा कर टँकी से पानी की सप्लाई शुरू करवा दी जाएगी।इस मौके पर शरद कुमार पांडेयए बृजेश कुमारएमनमोहनएआकाश कुमारए जटा शंकरए रमाशंकर वैश्यएसुनीलएकमलेशएघनश्याम साहूएहंसबहादुरएअमरेश कुमारए अशोक कुमारए राजेंद्र सिंह सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.