
हमीरपुर बिजली विभाग की लापरवाही से 9 अन्ना मवेशियों की मौके पर हुई मौत, बिजली विभाग में मचा हड़कंप,
हमीरपुर: हमीरपुर विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने जहां कोतवाली राठ क्षेत्र के औड़ेरा गांव के ग्रामीणों के द्वारा शिकायत करने के बाद भी हाईटेंशन तार लाइन को सही नहीं किया गया
जिसके चलते आज एक बड़ी घटना सामने आई है और नौ अन्य मवेशी झूलते और जमीन को छूते हुए हाईटेंशन तार की चपेट में आ गए जिससे नौ मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई।
पूरा मामला कोतवाली राठ क्षेत्र के औड़ेरा गांव का है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन और विभागीय को दी जिससे प्रशासन सहित बिजली विभाग में हड़कंप मच गया हालांकि सूचना देने के बाद भी और पांच घंटा बीत जाने के बाद भी मौके पर कोई भी बिजली विभाग से अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचें।
मौके पर बजरंग दल ने पहुंचकर इसकी बड़ी निंदा की है और कहा कि जब तक जेई और बिजली विभाग के एसडीओ सस्पेंड नहीं हो जाते तब तक मौके से मृतक गायों को नहीं ले जाने दिया जाएगा। सूचना पाकर मौके पर पहुंचा स्थानीय प्रशासन