कन्नौज/सौरिख : देर रात किसान के खेत में एकत्र हुई सरसों की फसल में अज्ञात लोगो द्वारा आग लगा दी गई। आग लगने से गांव में भगदड़ मच गई किसान ने जब तक फसल को मिट्टी पर पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया तब तक उसकी फसल पूरी जल कर राख हो चुकी थी।पीड़ित किसान ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। थाना क्षेत्र के सौरिख के निवासी अजय कुमार सिंह पुत्र शुगर सिंह मोहल्ला आजाद नगर सौरिख थाने में प्रार्थना पत्र देकर बताया मैंने 2 बीघा के खेत में सरसों की फसल की थी।
जिसको काटकर खेत में इकट्ठा किया देर रात उसके खेत में अज्ञात लोगों ने आग लगा दी सूचना मिलते ही जब तक अपने खेत पर पहुंचे तब तक हमारी पूरी फसल जलकर राख हो चुकी थी। घटना से गांव में भगदड़ मच गई लोगों ने मिट्टी और पानी डालकर फसल में लगी आग को बुझाया लेकिन तब तक किसान की फसल पूरी राख हो गई। पीड़ित किसान ने थाना अध्यक्ष से अपनी फसल जलाने की तहकीकात कर दोषियों को पकड़ कर न्याय दिलाने की मांग की है। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक पूनम अवस्थी ने बताया जांच कर कार्रवाई की जाएगी।