New Ad

दुर्गा देवी इंटर कॉलेज के छात्र राहुल ने किया जीवन रक्षक छड़ी का आविष्कार

जनपद के बाल वैज्ञानिक को राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में मिला दूसरा स्थान*

0 46

ग्रामीण जीवन ,किसानों और वृद्धों के लिए है बहुउपयोगी
डॉ रविंद्र कुमार सिंह के मार्गदर्शन में छात्र ने किया आविष्कार
सांसद कौशांबी व प्रधानाचार्य ने छात्र की 12वीं तक की शिक्षा को निशुल्क करने की की घोषणा

कौशांबी। दुर्गा देवी इंटर कॉलेज ओसा, मंझनपुर 10वीं के प्रतिभाशाली छात्र राहुल ने जीवन रक्षक छड़ी का आविष्कार करके पूरे जनपद में बाल वैज्ञानिक के रूप में विख्यात हो गया है, राज्य स्तरीय 50 वीं जवाहर लाल नेहरु विज्ञान गणित एवं पर्यावरण प्रदर्शनी 2022, में प्रयागराज मंडल से प्रतिनिधित्व करते हुए छात्र ने अपने प्रोजेक्ट मॉडल जीवन रक्षक छड़ी का प्रदर्शन किया, 5 दिन चलने वाले इस प्रतियोगिता में जनपद के होनहार छात्र ने पूरे राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त किया, उसने अपने मॉडल के बारे में बताते हुए कहा कि जीवन रक्षक छड़ी विशेषकर ग्रामीण जीवन किसानों और वृद्धों के लिए बहु उपयोगी साबित होगी, रात्रि के समय में इस छड़ी का उपयोग करने से रास्ते में आने वाले जहरीले जीव जैसे सांप बिच्छू या अन्य जीव छड़ी से निकलने वाले वाइब्रेशन के कारण रास्ते से हट जाते हैं और साथ ही में इस छड़ी में रोशनी का प्रबंध किया गया है जो अंधेरे में रास्ता दिखाने के कार्य आता है इसका उपयोग किसान अपने खेतों में रात के समय कर सकते हैं उसके अलावा वृद्धजनों के लिए भी यह छड़ी सहायक है, छात्र ने अपनी उपलब्धि के लिए विद्यालय के विज्ञान अध्यापक डॉ रविंद्र कुमार सिंह तथा प्राचार्य चुन्नी लाल को दिया, सांसद कौशांबी व विद्यालय के प्रबंधक विनोद सोनकर ने छात्र की 12वीं तक की शिक्षा निशुल्क करने की घोषणा की, छात्र की उपलब्धि से अध्यापकों और छात्रों के लहर दौड़ गई। प्रधानाचार्य- ग्रामीण क्षेत्र के बालकों में प्रतिभा की कमी नहीं होती, हमारी संस्था का प्रयास रहता है कि ऐसे प्रतिभाशाली छात्रों की पहचान करके उसे सही मंच तक ले जाना है, और पिछले कुछ वर्षों में हम इस प्रयास में सफल रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.