लखनऊ: डंपर की चपेट में आया ई-रिक्शा हुआ हादसे का शिकार। डंपर ने मारी ई-रिक्शा और कार को जोरदार टक्कर। ई रिक्शा पर सवार तीन यात्रियों में एक युवती फंसी। ई रिक्शा को काटकर युवती को निकाला बाहर, भेजा गया हॉस्पिटल। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मी ने युवती को रेस्क्यू कर पहुंचाया अस्पताल। हादसा के बाद डंपर चालक मौके से फरार, जांच में जुटी पुलिस।बीबीडी थाना क्षेत्र स्थित फैजाबाद हाइवे पर हुआ भीषण हादसा।।