New Ad

ईसीआरकेयू ने शाखा परिषद की बैठक में कर्मचारियों के हित के लिए कई निर्णय

0

सोनभद्र: ईसीआरकेयू ने बुधवार को शाखा परिषद की बैठक आयोजित की जिसमे बैठक की अध्यक्षता वि के डी द्विवेदी के द्वारा किया गया। बैठक में सचिव उमेश कुमार सिंह ने नए कॉमरेडों का स्वागत करते हुए  शुभकामनाएं दिया बताया

कि कोई भी संगठन को चलाने के लिए जोश के साथ साथ होश का भी होना जरूरी होता है। तथा अनुशासन का होना भी बहुत ज़रूरी होता है। इसके साथ ही कर्मचारियों के पास तमाम प्रकार की समस्याएं हैं उन्हें संग्रह करने और उसका निपटारा कराने के लिए प्रत्येक विभाग में ग्रीवांस कैम्प लगाकर कर्मचारियों की समस्याओं को संग्रह किया जाय और उसको उचित फोरम पर उठा कर निपटारा कराया जायेगा।

स्थानीय विभाग नगर पंचायत के द्वारा रेलवे कॉलोनी में काम करने के लिए अनापत्ति प्रमाणपत्र की समस्या सज्ञान में आया है उसे संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर एक कमेटी गठित कर नगर पंचायत को अनापत्ति प्रमाण पत्र दिलाने में सहयोग किया जाएगा। आगे कहा की रेल कर्मियों की और भी बहुत समस्या है जिसका समाधान करने के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा आश्वासन दिया गया है। निकट भविष्य में पापुलर की भांति हेरिटेज ( बनारस ) में कैश लेश व्यवस्था के तहत ईलाज होगा यूनियन इस पर कार्य कर रही है। सिगनल & टेलिकॉम विभाग के कर्मचारियों को एनओसी और टीए की समस्या का समाधान हो गया है।

इस मौके पर एस के सिंह, कपिल कुमार, क्रांति कुमार, ज्वाला प्रसाद, मनोज कुमार, धीरेन्द्र कुमार, राम बाबू, एस के मेहता,एस पी सिंह, सनोज सिंह, श्यामा शंकर विश्वकर्मा, प्रदीप कुमार, एस जे मौर्या, परमात्मा , सूरज इत्यादि मौजूद थें

Leave A Reply

Your email address will not be published.