
बहराइच:जनपद के पयागपुर में परिषदीय प्राथमिक विद्यालय बरगदही में आज परीक्षा फल वितरण कार्यक्रम में माता-पिता अभिभावक समिति तथा विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों की एक आवश्यक बैठक विद्यालय के प्रांगण में की गई l
इस दौरान मुख्य अतिथि लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र नेता शशि प्रकाश मिश्र की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई, छात्र नेता शशि प्रकाश मिश्र ने अपने संबोधन में उपस्थित अभिभावकों से अपील की कि सभी बच्चे जिनकी उम्र 6 वर्ष से 14 वर्ष के बीच में है, और कहीं पढ़ने नहीं जा रहे हैं वे सभी बच्चे उनका मौलिक अधिकार है कि वह आयु के अंतर्गत यथोचित कक्षा में नाम लिखा कर पढ़ाई करें ,जिससे उनका सर्वांगीण विकास किया जा सके,
शिक्षा है अनमोल रतन ,पढ़ने का सब करो जतन के स्लोगन से उपस्थित अभिभावकों को अपने बच्चों को नाम लिखाने के लिए प्रेरित किया l तत्पश्चात सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले कक्षा 5 के विद्यार्थियों को स्थानांतरण प्रमाण पत्र व उपहार से पुरस्कृत कर छात्रों का मनोबल बढ़ाया l सम्मान कार्यक्रम सभा को विकास क्षेत्र के एआरपी राजेश कुमार मिश्र ने भी संबोधित करते हुए कहा कि जल्दी से नाम लिखा लीजिए जिससे डीबीटी का धन अभिभावकों के खाते में भेजा जा सके और वे बच्चे जूता -मोजा ,बैग ,ड्रेस खरीद कर पढ़ाई की मुख्यधारा से जुड़ जाएं l
परीक्षफल वितरण सम्मान समारोह को विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका एकता सिंह, विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष मेवा लाल तिवारी ,विद्यालय की शिक्षा मित्र उमा त्रिपाठी ने भी संबोधित किया l इस अवसर पर अभिभावक, संभ्रांत व्यक्ति रसोईया व अन्य लोग मौजूद रहे l