New Ad

पीएम मोदी की अपील का असर, रमज़ान में ग़रीबों को बांटी इफ्तारी-सेहरी किट

0

लखनऊ : पीएम मोदी की अपील का असर लखनऊ के मुस्लिम इलाक़ो में भी देखने को मिल रहा है। रमज़ान में लोगों को लॉक डाउन का पालन कराने और उन तक रमज़ान का ज़रूरी सामान पहुँचाने के मकसद से समाज सेवी चांद क़ुरैशी ने राशन किट बांटी। इस राशन किट में इफ्तारी और सेहरी के लिए इस्तेमाल होने वाला आटा, दाल, चावल के अलावा रमज़ान में इस्तेमाल होने वाले खाने पीने की सभी समान शामिल है।

पूरी दुनिया के साथ साथ हिंदुस्तान भी कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है। जिसके चलते पूरे देश मे लॉक डाउन पिछले एक महीने से ज़्यादा वक्त से जारी है। जिसका पूरी तरीक़े से पालन होना अति आवश्यक हैं, वहीं ख़ुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी रमज़ान के मद्देनजर सभी से अपील की है।

मदद के साथ लाॅकडाउन का पालन भी कराना भी मकसद

ऐसे में मुसलमानों के पवित्र महीना रमज़ान को देखते हुए, राहत-ए-इंसानियत ट्रस्ट के अध्यक्ष चांद क़ुरैशी ख़ुद ज़रूरतमंदो के घर और मौहल्ले में जाकर खाने पीने के ज़रूरी समान के साथ रोज़ेदारो के रोज़े से जुड़ी ज़रूरी खाने पीने के समान बांट रहे है। जिसका मक़सद लोगों की मदद करने के साथ रमज़ान के दौरान लोगों को लॉकडाउन का पालन कराना भी है, जिससे जल्द से जल्द कोरोना जैसी जानलेवा महामारी से देश को निजात दिलायी जा सकेता

इस नेक काम को अंजाम देने वाले चाँद कुरेशी कहते है कि पीएम मोदी ने अपील करी थी की सभी लोग घरों में रहकर इबादत करें। घरो में ही रोज़े खोले और लॉक डाउन को सफल बनायें। जिसके चलते हम लोग इफ्तारी का सामान लोगों को शहर भर में बांट रहे है। जिससे लोग घरों में ही रहे और रोजमर्रा का सामान लेने बहार ना निकलें। चाँद कुरेशी कहते है कि यह वक्त बड़ा ही नाजुक है और हम लोग इस पवित्र माह में पूरी तरह लॉक डाउन का पालन करें

Leave A Reply

Your email address will not be published.