लखनऊ : मुसलमानों का एक बड़ा त्योहार ईद उल अजहा कल 21 जुलाई को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा ईद उल अजहा की नमाज कोविड-19 इनके अनुसार अदा की जाएगी आसफी मस्जिद के इमामे जुमा मौलाना कल्बे जावाद नक्वी अपने घर से ऑनलाइन नमाज अदा कराएंगे वहीं ईदगाह के मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ईदगाह में 5 लोगों के साथ ईद उल अजहा की नमाज अदा करेंगे।
पिछले साल भी कोविड-19 की वजह से ईद उल अजहा का त्यौहार प्रभावित हुआ था इस साल भी कोविड-19 के कारण ईद उल अजहा की खुशियां फीकी पड़ गई हैं।
ईद उल अजहा के मौके पर बाजार में वह रौनक नहीं है जैसी पहले देखने को मिलती थी इसके बावजूद लोग कुर्बानी के लिए बकरा खरीदने की कोशिश कर रहे हैं। इस साल महंगाई की वजह से बकरे का दाम बहुत ज्यादा है। तेज बारिश की वजह से भी इस काम में काफी बाधा आ रही है। हालांकि सरकार ने बकरीद के त्यौहार के मद्देनजर गाइडलाइन जारी कर दी है।