New Ad

गोवा में कांग्रेस के आठ MLA बीजेपी में शामिल

0

गोवा में बुधवार को कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है पार्टी के आठ विधायकों ने कांग्रेस का दामन छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए आठों विधायक मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुए हैं। भाजपा में शामिल होने वाले विधायकों में माइकल लोबो और दिगंबर कामत के अलावा संकल्प अमनोकर रुडॉल्फ फर्नांडीस, राजेश फलदेसाई, केदार नाइक एलेक्जियो सिक्चेरा और डेलियाह लोबो शामिल हैं

पूर्व विपक्षी नेता माइकल लोबो ने आज यहां संवाददाताओं से कहा कांग्रेस विधायक दल की आज बैठक हुई और पार्टी के आठ विधायकों ने भाजपा में शामिल होने का फैसला किया। एक प्रस्ताव पारित किया गया और प्रति विधानसभा सचिव को सौंपी गई लोबो ने कहा हम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के हाथ मजबूत करने के लिए भाजपा में शामिल हुए हैं कांग्रेस छोड़ो भाजपा को जोड़ो। कांग्रेस को यह झटका ऐसे वक्त लगा है जब पूरे देश में भारत जोड़ो यात्रा निकाली जा रही है जिसमें पार्टी नेता राहुल गांधी पदयात्रा कर रहे हैं।

इसी साल फरवरी में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के कुल 11 विधायकों ने जीत दर्ज की थी। मौजूदा समय में आठ विधायकों के भाजपा में जाने के बाद अब कांग्रेस के पास केवल तीन विधायक बचे हैं। कांग्रेस के लिए यह बड़ा झटका माना जा रहा है।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.