
कानपुर : शहर के बिठूर थाना क्षेत्र में स्थित एक अपार्टमेंट की आठवीं मंजिल से बुजुर्ग ने छलांग लगा दी। बुजुर्ग के शरीर को जमीन पर पड़ा देख मौके पर गार्ड्स पहुंचे और उन्होंने अन्य लोगों को भी जानकारी दी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने भी जांच पड़ताल शुरू की और आत्महत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश की।
बिठूर तिराहे के पास स्थित इंपिरयल हाइट्स अपार्टमेंट की आठवीं मंजिल के फ्लाइट नंबर 804 बी में रहने वाले अनूप खन्ना (62) माल रोड स्थित कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। परिवार में पत्नी प्रीति खन्ना व एक बेटी है। वर्तमान में बेटी मुंबई की एक कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं। अपार्टमेंट में रहने वाले पड़ोसियों ने बताया कि अनूप पिछले लंबे समय से डिप्रेशन का शिकार थे। मानसिक तनाव के चलते वह अक्सर आत्महत्या करने की बातें किया करते थे। बुधवार सुबह बीमारी से तंग आकर उन्होंने अपने फ्लैट के बाहर बनी रेलिंग से छलांग लगा दी। शोर.शराबा सुनकर जब वह लोग नीचे पहुंचे तो अनूप लहूलुहान हालत में तड़प रहे थे। आननफानन में उन्हें पास के निजी अस्पताल ले जाया गया,जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पड़ोसियों से घटना के संबंध में पूछताछ कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया