कानपुर : सचेंडी थाना क्षेत्र में सोमवार भोर पहर एक हादसे में बुजुर्ग की जान चली गई। तड़के बुलडोजर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे फास्टफूड की दुकान में घुस गया। घटना में अंदर सो रहे बुजुर्ग की बुलडोजर की चपेट में आने से मौत हो गई। तेज आवाज सुनकर दौड़े आसपास के दुकानदारों को आता देखकर चालक बुलडोजर छोड़कर फरार हो गया। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक की तलाश शुरू की है।
सचेंडी के उदयपुर गांव में रहने वाले सज्जन लाल चौहान (64) किसान नगर.बिधनू रोड के किनारे झोपड़ी डालकर फास्ट फूड की दुकान चलाते थे। परिवार में पत्नी कमला देवी व दो बच्चे हैं। सज्जन लाल रोजाना की तरह रविवार रात दुकान बंद करके अंदर ही चारपाई पर सो गए थे। सोमवार तड़के बिधुनू की ओर से आ रहा बुलडोजर अनियंत्रित होकर दुकान में घुस गया। हादसे में चारपाई पर सो रहे सज्जन लाल की बुलडोजर की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। शोर सुनकर आसपास के दुकानदार दौड़े तो चालक फरार हो गया।
दुकानदारों ने सज्जन लाल के परिवार व पुलिस को हादसे की सूचना दी। उनकी मौत पर परिवार में कोहराम मच गयाए वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने बुलडोजर को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू की। सचेंडी थाना प्रभारी सतीश राठौर ने बताया कि बुलडोजर चालक व मालिक के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।