
Audio Player
लखनऊ : अलीगंज थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घरवालों की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बुजुर्ग महिला की मौत से उसके घर में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस को पड़ताल के दौरान मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस के मुताबिक, थाने पर सबीना पत्नी मोहम्मद शकील निवासी शिवलोक त्रिवेणी नगर ने सूचना दी कि सुबह करीब 8:30 बजे जब वह सो कर उठी तो उसकी सास रईसा (65) पत्नी स्वर्गीय गुलामनबी ने अपने कमरे की छत में लगी बल्ली में दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सूचना पर उप निरीक्षक अबू तालिब जैदी मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने आगे की कार्यवाही करते हुए बताया मृतक के चार बेटे और दो बेटियां हैं।