New Ad

आज थमेगा चुनाव प्रचार, कल रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां

0

गाजीपुर : विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के चुनाव प्रचार का शोरगुल पांच मार्च की शाम को थम जाएगा। मतदान की तिथि करीब आते ही सभी दलों के सूरमाओं ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। मतदाताओं को लुभाने के लिए दलों के नेता हर कोशिश में लगे हुए हैं। सातों विधानसभाओं के 94 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला सात मार्च को 28 लाख से अधिक मतदाता करेंगे। इस बीच डीएम ने जंगीपुर कृषि मंडी में पहुंचकर मतगणना की तैयारियों का निरीक्षण किया। दस मार्च सुबह आठ बजे से मतों की गिनती ईवीएम से होगी।

जिले में विधानसभा का चुनाव सातवें एवं अंतिम चरण में कराया जा रहा है। सात मार्च को सात विधानसभा सीटों के लिए होने वाले मतदान में 94 उम्मीदवार जोर आजमाइश कर रहे हैं। सभी मतदाताओं को लुभाने के लिए बीते कई दिनों से चुनाव प्रचार कर रहे हैं। सभी ने मतदाताओं को लुभाने के लिए हर तरह के अस्त्र अपनाए। भाजपा ने जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चैहान, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, स्मृति इरानी, उप मुख्यमंत्री केशवप्रसाद मौर्य आदि नेताओं को प्रचार के लिए मैदान में उतारा तो सपा की तरफ से पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, सुभासपा के ओमप्रकाश राजभर, बसपा के राज्यसभा सांसद सतीशचंद्र मिश्र, कांग्रेस की ओर से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,

वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णन, भाकपा के वरिष्ठ नेता अतुल अंजान, आप के सांसद संजय सिंह, निषाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय निषाद आदि दिग्गजों ने प्रत्याशियों के समर्थन में सभा की। जिला निर्वाचन अधिकारी एमपी सिंह ने बताया कि आज पांच बजे के बाद कोई प्रचार नहीं करेगा। अगर कोई प्रचार करते हुए पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। कल पोलिंग पार्टियां विभिन्न स्थलों से रवाना की जाएंगी। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सात मार्च को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.