राज्य निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना जारी कर नगरीय निकाय चुनाव की तरीक़ो का एलान कर दिया। साथ ही आचार सहिता भी लागू कर दी हैं
लखनऊ: राज्य निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना जारी कर नगरीय निकाय चुनाव की तरीक़ो का एलान कर दिया। साथ ही आचार सहिता भी लागू कर दी हैं। आचार सहिता के चलते कोई भी पार्टी व प्रत्याशी वोट के लिए प्रचार-प्रसार नहीं कर सकता हैं। ज़िलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने बताया कि सघन अभियान चलाते हुए प्रचार सामग्री होर्डिंग, बैनर, पोस्टर इत्यादि को तत्काल हटवाने के निर्देश दिये गये हैं। पूरी रात प्रशासन प्रचार सामग्री को हटाने का काम करेगा। नगर निगम के प्रत्येक ज़ोन में दो-दो टीमें बना कर बैनर- होर्डिंग को हटाने का काम शुरू हो चुका हैं। मई माह की 4 और 11 तारीख़ को 2 चरणों में चुनाव होने हैं।