घोसी मऊ। निकाय चुनाव के आरक्षण की सूची जारी होने के बाद मऊ जनपद के घोसी तहसील में हलचल तेज हो गई है कई वार्डों में सूची चुनाव लड़ने के कई संभावित दावेदारों के गुणा गणित को बिगाड़ कर रख दिया है मनमाफिक आरक्षण पाकर एक तरफ जहां कई दावेदारों के चेहरे खुशी से खिल उठे हैं तो वहीं दूसरी तरफ कई सीटों के अनुसूचित जाति या अन्य पिछड़े वर्ग के कोटे में चले जाने से पिछले कई महीने से जोर-शोर से चुनाव प्रचार में लगे कई सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के चेहरे लटक गए ऐसे उम्मीदवार अब नई रणनीति बनाने में जुटे गये है। नगर पंचायत घोसी में कुल 18 वार्ड के लिए जारी आरक्षण के अनुसार इस बार महिलाओं के लिए कुल 6 सीट आरक्षित किए गए हैं जिसमें सामान्य वर्ग महिला के लिए तीन तो वही एक सीट अनुसूचित जाति की महिला तो वही एक सीट अन्य पिछड़ा वर्ग की महिला के लिए आरक्षित है। अनारक्षित श्रेणी में 18 में से कुल 9 सीटो को रखा गया है। अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए कुल दो सीटें आरक्षित हैं। तो वही 18 में से मात्र तीन सीट महिला कोटे के लिए आरक्षित है। हालांकि निकाय चुनाव की तिथि अभी घोषित नहीं हुई है और नगर पालिका एवं नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए आरक्षण सूची का आना अभी शेष है। मगर आरक्षण सूची के प्रकाशन से यह बात तो तय हो गई है कि जल्द ही निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान भी होगा। ऐसे में पिछले कई महीनों से जनसंपर्क में लगे दावेदारों के अभियान में अब तेजी देखने को मिल रही है हालांकि प्रकाशित आरक्षण सूची से कई संभावित दावेदारों को झटका भी लगा है और वह अब आपत्ति दाखिल करने की बात कर रहे हैं मगर आरक्षण सूची आ जाने से नगर पंचायत घोसी में चुनावी हलचल को जरूर बल मिलेगा। वार्डो की आरक्षण सूची जारी होने के उपरांत चट्टी चैराहों स्थित चाय की दुकानों पर चुनावी चर्चाएं काफी तेज हो गयी है।