
मैगलगंज खीरी : क़स्बा मैगलगंज में मंडी सिमित में बिद्युत मेगा कैम्प का आयोजन हुआ इस कैम्प में बिद्युत बकाया बिल जमा कराया गया तथा लोगो को जागरूक किया गया कि सभी लोग अपना अपना बिद्युत बिल समय पर जमा करते रहे और कैम्प के आयोजन में बिद्युत सम्बन्धी समस्यायों का निराकरण किया गया बिद्युत मेगा कैम्प में शुभम मौर्या एवं अवर अभियन्ता राजेश चौधरी द्वारा बिद्युत बकाया बिल जमा कराया गया एवं बिद्युत समस्यायों का निराकरण किया