New Ad

बिजली क्षेत्र में उपलब्धियों को उजागर करने के लिए मनाया गया बिजली महोत्सव

0
मेंहदावल ,संतकबीरनगर। नगर के एक निजी कॉलेज में बिजली महोत्सव का आयोजन किया गया । महोत्सव में नाटक के जरिए नए कनेक्शन , बिल समस्याओं का मंचन किया गया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि क्षेत्रीय विधायक अनिल कुमार त्रिपाठी रहे।
        शुक्रवार को मेंहदावल नगर के के प्रेमलता डिग्री कॉलेज के अतिथि प्रेक्षा गृह में बिजली महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत शुक्रवार को  बिजली महोत्सव व ऊर्जा दिवस मनाया गया। लघु फिल्म दिखाकर एक नेशन-एक ग्रिड, अक्षय ऊर्जा और क्षमता वृद्धि, विद्युतीकरण आदि क्षेत्र में किए गए कार्यों जानकारी दी गई। कार्यक्रम में नाटक के जरिए कलाकारों ने नए कनेक्शन, बिल समस्याओं का मंचन किया। साथ ही उनके समाधान को सरकार द्वारा संचालित नई योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक किया। स्थानीय कलाकारों ने मयूर नृत्य और अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए  आकर्षक सजावट अन्य व्यवस्थाएं की गईं थी। पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। क्षेत्रीय विधायक अनिल त्रिपाठी ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव उत्सव पूरे भारत देश में आजादी के क्षेत्र में गांव वर्षगांठ के रूप में मनाया जा रहा है। जिसमें नुक्कड़ नाटक के माध्यम से और एक स्थान से बिजली की योजनाओं से प्राप्त होने वाले लाभ के बारे में बताया जा रहा है। सरकार का लक्ष्य हर गांव बिजली हर घर बिजली का संकल्प है। जिसे वर्तमान सरकार ने पूर्ण करने का कार्य किया है। बिजली समस्या पर प्रकाश डालते हुए कहा की बिजली की समस्या आज के समय में दिखाई नहीं देती है। हर समय गांव में शहर में उजाला प्रकाश नजर आता है और लोगों को सौभाग्य योजना का भी लाभ प्राप्त हुआ है। इस दौरान कार्यक्रम में महाप्रबंधक (विधि) श्री विनय केसरवानी, पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम संत कबीर नगर मंडल के अधीक्षण अभियंता इंजी. डी के लाल , अधिशाषी अभियन्ता  सरोज कुमार , उप खंड अधिकारी के एल यादव, अभिनव सिंह , आशीष मिश्रा तथा घनश्याम यादव और जेई  धनंजय सिंह , सनी देवल प्रताप , इंद्रेश गुप्ता, अशोक विश्वकर्मा, मनोज श्रीवास्तव तथा चंद्रशेखर यादव  सहित विभाग के अनेकों कर्मचारी सहित प्रेमा एजुकेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाध्यापक   ओम धर दुबे, संत कबीर दास समाधिस्थल के महंत , विभिन्न ग्राम प्रधान एवं सभासद  मौजूद रहे ।
Leave A Reply

Your email address will not be published.