
निजीकरण के विरोध में बिजली कार्मिक आज लखनऊ में रैली निकालेंगे
लखनऊ: निजीकरण के विरोध में रैली आज।पूर्वांचल एवं दक्षिणांचल निगमों के निजीकरण के विरोध में बिजली कार्मिक आज लखनऊ में रैली निकालेंगे राणा प्रताप मार्ग स्थित हाइडल फील्ड हॉस्टल पर जनसभा होगी ,दोपहर 12:00 बजे रैली के रूप में सिकंदर बाग चौराहे से अशोक मार्ग होते हुए शक्ति भवन पहुंचेंगे और प्रदर्शन करेंगे पूरे प्रदेश से बिजली कर्मी शामिल होंगे वापस आने के बाद फिर हॉस्टल में सभा होगी रैली की तैयारी को लेकर मंगलवार 10 राज्यों में आए ऊर्जा संगठनों से पदाधिकारियों की बैठक हुई अन्य राज्यों के पदाधिकारी ने विद्युत कर्मचारी संयुक्त संगठन समिति की ओर से निजीकरण के विरोध में चलाया जा रहे हैं आंदोलन का समर्थन किया है आगरा और ग्रेटर नोएडा में निजीकरण का प्रयोग पूरी तरह से विफल हो चुका है।