
सोनभद्र: शुक्रवार को उत्तर प्रदेश बिजली कर्मचारी संघ जिला कमेटी सोनभद्र द्वारा 1=जिले में दुर्घटनाग्रस्त संविदा कर्मियों को तत्काल मुआवजा दिया जाए, 2=जिले में जिन संविदा कर्मियों का वेतन रोका गया है
उन्हें तत्काल दिया जाए 3=कुशल से कुशल किए गए संविदा कर्मियों को वापस कुशल पर किया जाए 4=सुरक्षा को देखते हुए हर उप केंद्र पर संपूर्ण सुरक्षा उपकरण दिया जाए 5=जिले में कार्यरत हर संविदा कर्मियों को विभाग द्वारा आईडी कार्ड उपलब्ध कराया जाए । संविदा कर्मियों की निम्न मांगों को लेकर जिले के अधीक्षण अभियंता को मांग पत्र पहले भी दिया जा चुका है
पर विभाग द्वारा किसी भी मांग को पूरा नहीं किया गया आज मजबूर होकर संगठन के बैनर तले हर उप केंद्र पर धरने का कार्यक्रम किया गया जिसमें जिले के सभी संविदा कर्मी मौजूद रहे संगठन द्वारा यह भी बताया गया कि अगर यह मांगे पूरी नहीं होती है तो यह धरना कार्यक्रम आगे बढ़ते हुए संविदा कर्मियों की मांगों को लेकर मजबूती के साथ लड़ाई जारी रहेगी।