बबेरु/बाँदा। बबेरू तहसील में तहसीलदार व 5 राजस्व कर्मी सेवानिवृत्त हुए हैं, उन्हीं के रिटायरी पर उप जिलाधिकारी के नेतृत्व में राजस्व कर्मियों के द्वारा विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, और सभी की भावभीनी विदाई की गई है।
पूरा मामला बबेरू तहसील के सभागार का है, जिसमें बबेरू तहसील पर तैनात तहसीलदार अजय कुमार कटियार 31 जनवरी दिन मंगलवार को सेवानिवृत्त हो गए हैं और तहसीलदार के साथ-साथ राजस्व निरीक्षक अकबर खान, लेखपाल मयादीन, शिव प्रकाश मिश्रा एवं पूर्व में सेवानिवृत्त हुए लेखपाल शिवभजन पटेल, बृजलाल वर्मा के सेवानिवृत्त होने पर उप जिलाधिकारी रावेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में राजस्व कर्मियों के द्वारा विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, तथा सभी को फूल माला पहनाकर स्वागत कर गीता, माला, झड़ी आदि उपहार भेंट करके भावभीनी विदाई की गई है। विदाई समारोह कार्यक्रम पर नायब तहसीलदार अभिनव तिवारी, संतोष राम यादव, राहुल गौरव, मनोहर सिंह एवं उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के तहसील अध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह, मंत्री दीपेंद्र सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरसिंह नारायण हरिहर, आरके अवधेश सिंह पटेल लेखपाल राजेंद्र द्विवेदी, महेश सोनी, रामप्रकाश पटेल, विष्णुदत्त, केके भारती सहित आधा सैकड़ा राजस्व कर्मी मौजूद रहे।