New Ad

खंड शिक्षा अधिकारी देवमई की हुई भावभीनी विदाई

0 227
Audio Player

फतेहपुर : देवमई ब्लॉक के सभागार में शासन द्वारा स्थानांतरित किये गए खंड शिक्षा अधिकारी देवमई कृपा शंकर यादव का विदाई समारोह आयोजित किया गया। उनकी भावभीनी विदाई ब्लॉक के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा प्रतीक चिन्ह, अंग वस्त्र व पुष्प गुच्छ देकर की गयी। खंड शिक्षा अधिकारी कृपाशंकर यादव विगत लगभग चार वर्षों से ब्लॉक में कार्यरत थे। अपने सरल स्वभाव व दायित्वों के प्रति अत्यन्त ही सजग तथा कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी रहे। उनकी लेखनी,विभागीय सूचनाओं आदि के लेखन का जिले में कोई सानी नहीं था। शिक्षकों से वे सहजता से मिलते थे। स्थानांतरित बीईओ ने अपने संबोधन में ब्लॉक के शिक्षकों की कार्यशैली व कर्तव्यों के प्रति लगन को सराहा तथा भविष्य में और अधिक ऊर्जा के साथ कार्य करने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि राजीव गंगवार,बी.ई.ओ.मलवां व देवमई,अर्जुन सिंह बाल विकास परियोजना अधिकारी देवमई भी उपस्थिति रहे।

मंच का संचालन ब्लॉक मंत्री योगेंद्र सिंह चौहान व ब्लॉक संगठन मन्त्री डॉ. साधना यादव द्वारा किया गया।

कार्यक्रम मे ब्लॉक अध्यक्ष  जितेंद्र वर्मा,कोषाध्यक्ष  राजेश ,ए आर पी  ललित उमराव,विजय द्विवेदी,आलोक द्विवेदी,ललित,सुनील उमेश चन्द्र शुक्ल, कल्पना गौतम ,श्रीमती कंचन वर्मा, दिनेश सिंह,ज्ञानेंद्र सिंह,सौरभ शुक्ला आदि वक्ताओं ने बी ई ओ  के कार्यशैली की सराहना की। इस अवसर पर मोहनलाल ,वंदना उत्तम,कामता प्रसाद,सरल उत्तम,वेद प्रकाश,पवन उत्तम,आशीष पटेल, संदीप यादव,मान सिंह यादव,गीता यादव,सीमा सविता,प्रीति भदौरिया,प्रदीप पटेल,मिनी पाल, संदीप उत्तम,कुलदीप सिंह, आदि समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.