New Ad

कर्मचारी का उत्साह ही सर्वोपरि राष्ट्रीय महासचिव सर्वेश पाठक

0

लखनऊ : लखनऊ के होटल मिलिनिम में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय श्रमिक कामगार कर्मचारी महासंघ भारतीय जनता पार्टी प्रणित के राष्ट्रीय महासचिव सर्वेश पाठक ने अपने उद्बोधन में बताया कि कार्यक्रम उद्घोष के माध्यम से यह साबित होता है कि जब कार्यक्रम का नाम ही उद्घोष हो तो ऐसे कार्यक्रम को सफल होना स्वाभाविक है श्री पाठक ने कार्यक्रम में विषय रखते हुए कहा कि मैं धन्यवाद देना चाहूंगा स्पार्क कम्पनी को जिसकी सोच ही है

श्रमिकों कामगारों एवं कर्मचारियों को प्रोत्साहन देने का उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था कि श्रमिक सम्मान देना श्री पाठक ने बताया कि श्रमिक हमारे लिए दिन- रात पसीना बहाते हैं जिनका उत्साहवर्धन होना अति आवश्यक है कंपनी के मालिक सुरेंद्र कुमार ने बताया कि हमारे यहां काम करने कर्मचारियों को सरल तरीके से उन्हें घर भी उपलब्ध कराए जा रहे है उनकी मेहनत को देखकर पुरस्कार स्वरूप के कम से कम में उन्हें घर अथवा प्लाट उपलब्ध कराए जा रहे हैं जिससे हमारी सोच एक उत्तम हो सके वहीं दूसरी तरफ कंपनी के दूसरे निदेशक आर पी चौधरी ने बताया की यह कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ही था की

कर्मचारियों को पुस्कार के माध्यम से प्रोत्साहन करना उन्होंने बताया कि हम समय-समय पर अपने कर्मचारी में ऊर्जा का संचार करने के लिये इस तरह के कार्यक्रम करते निरतंर रहते हैं एवं हमारी सोच हैं कि कर्मचारी भले ही हमारे साथ एक कर्मचारी के रूप में कार्य करता हूं परंतु हमारी सोच है कि वह भी अपने निजी घर में रहकर परिवार की खुशियां बांट सकें इस मौके पर मुख्य रूप से संचालन देख रहे धीरज चौहान ने बताया कि हम सभी श्रमिकों एवं कर्मचारियों को अपनी निष्ठा के साथ कार्य करना उसकी सफलता के लिए प्रतिदिन प्रेरित करते हैं

जिससे वे अपने आवश्यकता अनुसार अपना भरण-पोषण अथवा निजी घर में रहकर जो खुशी पा सकते हैं वह केवल स्पार्क कंपनी ही सोच सकती हैं और हमारा उद्देश्य की हमारा हर श्रमिक हर कर्मचारी अपने अपने निजी घरों में रहे तभी हमारा लक्ष्य पूर्ण हो सकता है कार्यक्रम मुख्य रूप से में रामचंद्र , विकास तिवारी, विकास सिंह ,बलवंत सिंह मुख्य अतिथि के साथ उपस्थित सुरक्षा बल मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.