सोनभद्र: चोपन/नगर में इन दिनों लगातार चोरियों की वारदात हो रही हैं जिससे नागरिकों में दहशत व्याप्त है। तीन दिन पूर्व ही जहां प्रीतनगर में चोरों ने धावा बोला था वहीं फिर एक बार नगर के अवकाश नगर व गौरव नगर में चोरों ने चोरी का प्रयास किया। लगातार चोरियों की वारदात से यह साफ है कि नगर में चोरों का गिरोह सक्रिय है। लेकिन फिर भी पुलिस के हाथ नही आ रहे हैं। ऐसी स्थिति में अब पुलिस द्वारा रात्रि गश्त मात्र औपचारिक ही नजर आ रही है। गौरतलब हो कि नगर के अवकाश नगर में शुक्रवार की भोर में हौसला बुलंद लगभग आधा दर्जन चोरों ने मकान में घुसने का प्रयास किया एन वक्त पर गृह स्वामी के जागने पर भागते हुए चोरों ने पत्थर से हमला कर दिया
जिससे गृहस्वामी का भतीजा घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार रामकृष्ण सिंह उर्फ जीतू सिंह के अवकाश नगर स्थित मकान में शुक्रवार की रात लगभग 3:00 बजे चोर बाउंड्री कूदकर अंदर घुस गए और खिड़की से अंदर झांकने का प्रयास कर ही रहे थे की ठीक उसी समय जीतू सिंह के भतीजे अभिषेक की नींद खुल गई और वह बाथरुम जाने के लिए उठा तो बाहर आहट होने पर उसने देखा कि तीन चार लोग घर के बाहर मौजूद थे जिसके बाद उसने शोरगुल किया जिसके कारण चोर भागने लगे घर के लोगों ने कुछ दूर तक पीछा भी किया लेकिन वे लोग पलट कर पथराव करने लगे
जिसमें एक बड़ा पत्थर जीतू सिंह के भतीजे अभिषेक के आंख के ऊपर लगा और वह बुरी तरह से घायल हो गया आनन फानन में लोग उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोपन पहुंचे जहां उसे प्राथमिक उपचार किया गया। गृहस्वामी द्वारा घटना की सूचना स्थानीय थाने को दी गई। इसी क्रम में चोर रेल कर्मचारी इंटरमीडिएट कालेज के पूर्व प्रधानाचार्य अमरेश चंद्र पांडे की वाउंड्री फांदकर के घर में घुसने का प्रयास किए लेकिन वहां भी असफल हुए यही नहीं नगर में हार्डवेयर तथा परचून की दुकान चलाने वाले संजय अग्रवाल के घर में भी इसी रात धावा मारा उनके घर में घुसकर अलमारियों में रखे कपड़े और सामानों को इधर-उधर बिखेर दिए लेकिन कुछ प्राप्त न होने की स्थिति में उसी स्थिति में छोड़कर के वहां से भी चलते बने लोगों का मानना है कि इधर कुछ दिनों से पुलिस की गस्त ढिला पड़ गया है जिसके वजह से चोरों के हौसले बढ़े हुए हैं मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ प्रताप सिंह जांच पड़ताल में जुट गए।