लखनऊ : योगी के मंत्री ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा आज कल अपने ऑफिस जाना हो या अचानक कही विधुत उपकेंद्र पर साईकिल से पहुँच जाते है उनके पीछे उनका अधिकारी अपनी गाड़ी से लखनऊ में कई दिनों से यह नज़ारा देखने को मिल रहा है। बुधवार को ऊर्जा मंत्री पहुंचे बंगला बाजार स्थित विद्युत उपकेंद्र ,उपकेंद्र में लगे फीडरों के बारे में ली जानकारी विद्युत बिल के बकाया को लेकर उपकेंद्र के अधिशासी अभियंता व एसडीओ को लगाई फटकार बंगला बाजार उपकेंद्र पर लगभग 56 सौ उपभोक्ताओं का बिल है बकाया साइकिल से घर घर जाकर बकाया बिल जमा करने के लिए उपभोक्ताओं को कर रहे हैं प्रोत्साहित रास्ते में रुक कर उपभोक्ताओं से बिजली की समस्याओं के बारे में प्राप्त करें हैं
जानकारी वही मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बताय की पिछले महिले पिछले महीने में ऊर्जा विभाग व विजिलेंस विंग के संयुक्त डोर नॉक अभियान से 1302 करोड़ रुपये का बकाया राजस्व विभाग को मिला है। बिजली काटना कोई विकल्प नहीं है।बिजली काटना कोई विकल्प नहीं है बड़े बकायेदार 4 किस्तों में पैसा जमा कर सकते है।बिजली विभाग का घाटा कैसे कम हो और सबको बिजली सुचारु रूप से मिले।ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने पर्यावरण को सुधारने के लिए पिछले दिनों अपने आवास से शक्ति भवन अपने ऑफिस साइकल से पहुंचे।लगातार प्रदूषण बढ़ने को लेकर लोगो को जागरूक करने के लिए छेड़ा मिसन