New Ad

उद्यमिता विकास खाद्य प्रसंस्करण प्रशिक्षण का किया गया उद्घाटन

0

 

देवरिया। राजकीय फल संरक्षण केंद्र देवरिया द्वारा एक मासिक उद्यमिता विकास खाद्य प्रसंस्करण प्रशिक्षण का उद्घाटन जिला उद्यान अधिकारी राम सिंह यादव द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी अभय कुमार सिंह, बिरेंद्र प्रसाद पूर्व प्रभारी फल संरक्षण एवं कौशल विकास प्रशिक्षण के प्रबंधक रहमान आदि मौजूद रहे।
इस प्रशिक्षण में महिलाएं पुरुष मिलाकर कुल 30 प्रशिणार्थियों ने हिस्सा लिया। जिला उद्यान अधिकारी द्वारा उक्त प्रशिक्षणार्थियों को कॉपी, किताब, फोल्डर, पेन इत्यादि वितरित किया गया। कौशल विकास प्रशिक्षण के प्रबंधक रहमान द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को खाद्य प्रसंस्करण से संबंधित उद्योग स्थापित करने के संबंध में जानकारी दी गई। पूर्व प्रभारी फल संरक्षण वीरेंद्र प्रसाद द्वारा उद्योग स्थापना में आने वाले कठिनाइयों के निवारण के बारे में जानकारी दी गई यह प्रशिक्षण 6 जनवरी तक पूर्वाह्न 11 बजे से 3:00 तक चला जाएगा, जिसमें विभिन्न खाद्य प्रसंस्करण के विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। केंद्र प्रभारी हरि प्रकाश त्रिपाठी व पर्यवेक्षक रामकृपाल का प्रशिक्षण में विशेष सहयोग रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.