New Ad

कोरोना महामारी से अनाथ हुए बच्चों को निशुल्क शिक्षा देगा यूरिट एजुकेशन- सैय्यद तक़वी

0

लखनऊ : कोरोना महामारी से अनाथ हुए बच्चों को यूरिट एजुकेशन इंस्टीट्यूट की तरफ़ से निशुल्क शिक्षा प्रदान करायी जाएगी। उम्मे रबाब इंस्टिट्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी एंड एजुकेशन यूरिट एजुकेशन इंस्टीट्यूट ने कोरोना से अनाथ हुए बच्चों की मदद को हाथ बढ़ाएं है।  लखनऊ शहर के कैंमपबेल रोड स्थित उम्मे रबाब इंस्टिट्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी एंड एजुकेशन  यूएजुकेशन इंस्टीट्यूट के फाउंडर डायरेक्टर सैय्यद एम अली तक़वी ने कहा यह समय पूरे देश के लिए विशेष रूप से छात्रों के लिए संकटमय है। फिर भी हमें हिम्मत और संयम बनाए रखना चाहिए और धैर्य तथा साहस का परिचय देते हुए स्थिति का सामना करना चाहिए। तक़वी ने कहा कि कोविड-19 महामारी से जिन विद्यार्थियों के माता-पिता उन्हें छोडकर चले गए हैं, उनके शैक्षिक जीवन में कोई बाधा नहीं आएगी। स्कूल एजुकेशन, इंग्लिश स्पीकिंग, पर्सनालिटी डेवलपमेंट, कंप्यूटर शिक्षा इत्यादि निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा।

तक़वी ने कहा इस वक्त देश और प्रदेश कोरोना महामारी की जंग से लड़ रहा है। हर तरफ देश कठिनाइयों से जूझ रहा है।छात्र-छात्राएं जिनके स्कूल पिछले 2 साल से बंद चल रहे हैं क्लासेस नहीं हो पा रही है और ऐसे में वह छात्र छात्राएं जिनके माता-पिता दुनिया को छोड़ चुके हैं उनके लिए विशेष रूप से कठिन समय है। कई बच्चों के सिर से मां बाप का साया उठ गया है। उनके सामने कठिन चुनौती है। आर्थिक दिक्कत के कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो और उनका सपना अधूरा न रह जाए। इसलिए यह फैसला लिया गया है।  तक़वी ने जोर देकर कहा कि हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई किसी भी मजहब का बच्चा हो सब की सहायता की जायेगी। बच्चोंकेभविष्य खिलवाड़ और समझौता नहीं किया जाएगा।  उम्मे रबाब इंस्टिट्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी एंड एजुकेशन यूरिट एजुकेशन इंस्टीट्यूट अपना पूरा प्रयास करेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.