New Ad

जिलो में अधिक उद्योगों की करें स्थापना-सतीश चन्द्र

0

उत्तर प्रदेश दिवस समारोह का दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ

लखनऊ। व्यापारियों के साथ-साथ बैंक एवं विभागीय अधिकारियों की जिम्मेदारी है कि जनपद में अधिक से अधिक उद्योगों की स्थापना करें। यह बातें मंगलवार को नगर पालिका परिषद सभागार में उत्तर प्रदेश दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल उप्र के राज्यमंत्री खाद्य एवं रसद विभाग सतीश चन्द्र शर्मा ने कही। उन्होंने सर्व प्रथम दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया इसके तत्पश्चात उन्होंने कहा कि एक जनपद एक उत्पाद योजना के अन्तर्गत चयनित स्टॉल उद्योग की चर्चा पूरे भारत में हो रही है। राज्यमंत्री ने कहा कि बाराबंकी जनपद में व्यापार की असीम सम्भावनायें है। हमारा जनपद राजधानी के अत्यन्त करीब होने के नाते इसका लाभ जनपद को अवश्य मिलेगा। उन्होंने निवेशकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि उद्यमियों को किसी प्रकार की दिक्कत नही होने दी जायेंगी। निवेश मित्र पोर्टल के माध्यम से उद्योग स्थापना की सभी सुविधाए उपलब्ध करायी जायेंगी। राज्यमंत्री ने जनपद में ओडीओपी, स्वयं सहायता समूह, स्वास्थ्य विभाग, जिला पंचायतराज, बाल विकास एवं पुष्टाहार द्वारा लगाये गये स्टालों का अवलोकन किया साथ ही उन्होंने नगर पालिका के टाउन हाल में सूचना विभाग बाराबंकी द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग शिवानी सिंह ने बताया कि जनपद बाराबंकी में विगत माह कराये गये इन्वेस्टर समिट को प्रदेश स्तर पर मॉडल के रूप में रखा गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.