New Ad

लाल जी टण्डन फाउण्डेशन की स्थापना

0 123

लखनऊ :  लाल जी टण्डन की स्मृतियों को चिरस्थायी रखने के लिये बना ‘लाल जी टण्डन फाउण्डेशन‘ उत्तर प्रदेश के वरिष्ठतम राजनेता एवं बिहार मध्यप्रदेश के राज्यपाल रहे स्व0 लाल जी टंडन की स्मृति जीवन्त रखने के लिये आज लखनऊ में एक फाउण्डेशन की स्थापना की गई स्व0 लाल जी टंडन जी लखनवी संवेदनशीलता के प्रतीक, संवेदनशील सामाजिक कार्यकर्ता, दूरदर्शी राजनेता, सांस्कृतिक-साहित्यिक गतिविधियों के संरक्षक के रूप में जाने जाते थे। उनके इन बहुआयामी व्यक्तित्व के अनुरूप फाउण्डेशन जनसेवा के कार्यो को कार्यान्वित करेगा नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन गोपाल जी इस फाउण्डेशन के ट्रस्टी/अध्यक्ष होंगें। पूर्व मुख्य सचिव अतुल कुमार गुप्ता ट्रस्टी/उपाध्यक्ष, राज्यसभा सांसद संजय सेठ ट्रस्टी/कोषाध्यक्ष, प्रदीप भार्गव ट्रस्टी/सचिव होंगें

14 सदस्यी ‘लाल जी टण्डन फाउण्डेशन ट्रस्ट‘ के ट्रस्टी भाजपा के महामंत्री संगठन सुनील बंसल, औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना, डा0ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 विनय पाठक, अपर मुख्य सचिव डा0 नवनीत सहगल, वरिष्ठ पत्रकार हेमन्त शर्मा, के.एन.आई.टी. सुल्तानपुर के चेयरमैन विनोद कुमार मिश्रा, यूनियन बैंक के रिटा. डी.जी.एम. कुँवर जी टण्डन, स्व0 टण्डन जी के पुत्र सुबोध टण्डन एवं अमित टण्डन, स्व0 टण्डन जी के निजी सहायक रहे संजय चैधरी होंगें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.