New Ad

दस दिन बाद भी आरोपी पुलिस के पकड़ से दूर ,विहिप ने पीड़ित से की मुलाकात

0 40
  • okबाराबंकी:  कुर्सी थाना क्षेत्र के ग्राम मदारपुर मजरे अनवारी में 15 जनवरी को नाई द्वारा बुजूर्ग पर अस्तुरे से गला रेतने से के मामले को आज दस दिन बीत चुके किन्तु पुलिस द्वारा आरोपी आदिल अहमद पुत्र रजी अहमद निवासी ग्राम अनवारी को पुलिस अब तक नहीं पकड़ पाई ,शुक्रवार को विश्व हिन्दू परिषद के जिला कार्याध्यक्ष रामनाथ मौर्य और जिला मंत्री राहुल वर्मा ने पीड़ित से मुलाकात की और हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया,मौर्य ने पीड़ित परिजनों से मिलकर पुरी घटित घटना की जानकारी लिया और उच्च स्तर तक इस घटना को पहुँचाने और कार्यवाही का पूर्ण आश्वासन दिया। जिला मंत्री राहुल वर्मा ने बताया की उक्त घटना की जांच और कार्यवाही पारदर्शिता के साथ होगी आरोपी आदिल को उसके किए की सजा जरुर मिलेगी। इस दौरान बजरंग दल जिला सह संयोजक उमेश यादव,अमित कुमार,श्रीस रावत,मुकेश सिंह,आशीष सोनी,रामकुमार,विवेकपाल आदि लोग मौजूद रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.