New Ad

सांड एवं नीलगाय के अघात से होने वाली घटनाओं को राज्य आपदा किया गया घोषित-अपर जिलाधिकारी

0
सोनभद्र/ब्यूरो अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0)  सहदेव कुमार मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि बेमौसम भारी वर्षा/अतिवृष्टि, आकाशीय विद्युत, आंधी तूफान, लू-प्रकोप, नाव दुर्घटना, सर्पदश, सीवर सफाई एवं गैस रिसाव, बोलबेल में गिरने से होने वाली घटना, मानव वन्य जीव द्वन्द्व तथा कुआ-नदी, झील, तालाब, पोखरा, नहर, नाला, गड्डा, जल प्रताप में डूबकर होने वाली मृत्यु को राज्य आपदा घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि शासन द्वारा घोषित उपर्युक्त आपदाओं के अतिरिक्त प्रदेश में सांड एवं वनरोज (नील गाय) के आघात से होने वाली घटनाओं को राज्य आपदा घोषित किये जाने की  राज्यपाल महोदया द्वारा सहर्ष स्वीकृति प्रदान की गयी है। उपरोक्त के सम्बन्ध में जनपद के सम्बन्धित विभागों को शासनादेश में दिये गये निर्देशानुसार आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.