New Ad

उद्यमियों की हर समस्या का हो समाधान -जिलाधिकारी

0

उन्नाव : जिलाधिकारी रवीन्द कुमार की अध्यक्षता में आज विकास भवन सभागार में जिला उद्योग बन्धु की बैठक का आयोजन किया गया। उद्यमियों ने जिलाधिकारी को अपनी-अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुये, मे0 एलाइड लेदर फिनिश्र्स, उन्नाव ने अवगत कराया है कि मार्ग संख्या 14 साइट-02 दही चैकी उन्नाव पर हरे पेड़ पौधों को काटकर अवैध दुकानें लगाई जा रही हैं जिस पर अराजक तत्वों का जमावाड़ा लगा रहता है तथा लोगों की सुरक्षा को खतरा हो गया है। अध्यक्ष आई0आई0ए0 ने बताया कि साइट -1 व साइट-2 औ0क्षे0 बन्थर व अकरमपुर मगरवारा क्षेत्र में इकाइयों के समक्ष अवैध अतिक्रमण, मेसर्स इण्डो प्रोसेया फूड्स प्रा0लि0 अकरमपुर ने उनके कारखाने के बाहर अनाधिकृत व्यक्तियों ने फुटकर सामानों की दुकाने लगाकर कब्जा कर लिया है, जिसके कारण कारखाने के आस-पास अवैधानिक गतिविधियां होती रहती हैं। अनाधिकृत कब्जे को हटाये जाने की मांग की गयी ताकि सुरक्षा के साथ ग्रीन बेल्ट भी स्थापित किया जाना भी संभव हो सके। में0 पी0ए0 एर्गोंवेट, एफ-55 साइट-02 उन्नाव ने अवगत कराया है कि मार्ग नंबर 14 अत्याधिक क्षतिग्रस्त हो गया है जिसके कारण वाहनों का आवागमन रूक गया है तथा फैक्ट्री बंद करने की स्थिति उत्पन्न हो गई है।

उन्होंने मार्ग का तत्काल मरम्मत कराए जाने का अनुरोध किया है। अध्यक्ष आई0आई0ए0 ने अवगत कराया है कि साइट-1 उन्नाव में स्थित सी0एफ0सी0 भवन का निर्माण लगभग 45 वर्ष पूर्ण यू0पी0 सीडा द्वारा कराया गया था जो कि वर्तमान पूर्णतः जर्जर हो चुका हैै। अध्यक्ष, आई0आई0ए0 का कथन है कि सी0एफ0सी0 भवन के भूतल पर आर0सेटी0 का प्रशिक्षण संस्थान है तथा प्रथम तल आई0आई0ए0 का कार्यालय है यू0पी0 सीडा द्वारा इस भवन की मरम्मत 20 वर्ष पूर्व कराई गई थी। उन्होंने सी0एफ0सी0 भवन की शीघ्रातिशीघ्र मरम्मत करवाए जाने का अनुरोध किया है।

बैठक में अवगत कराया गया स्थानीय निकाय उन्नाव शुक्लागंज राजमार्ग पर मगरवारा के समीप जय दुर्गे धर्मकांटा के सामने लिंक मार्ग पर पूर्व में खंडजा मार्ग का निर्माण कराया गया था, परंतु बरसात एवं कई वर्ष बीत जाने तथा भारी वाहनों के आवागमन के कारण यह मार्ग अत्यंत जीर्ण-शीर्ण हो चुका है, जिससे भारी वाहनों एवं कर्मचारियों के आवागमन में बाधा उत्पन्न होती है। उद्यमियों द्वारा जय दुर्गे धर्मकांटा मगरवारा के सामने सड़क निर्माण कराए जाने का प्रकरण गत कई माह से जिला उद्योग बंधु की बैठकों में उठाया जा रहा है। जिला पंचायत द्वारा उक्त सड़क का निर्माण कार्य माह जनवरी 2021 मे प्रारंभ किया गया। इस कार्य में प्रारंभ में जर्जर सड़क पर मोटी गिट्टी व पत्थर का महीन जीरा डालकर सड़क को वैसा ही अधूरा छोड़ दिया गया है। इससे साइकिल सवार आदि गिरकर चोटिल हो रहे हैं। सड़क को नए सिरे से निर्माण कराये जाने के निर्देश दिये गये। लोक निर्माण विभाग को नाले आदि के कार्यों को सुगमता पूर्ण करने एवं उपायुक्त उद्योग को एक कमेटी बनाकर जांच कराये जाने व प्रकरण को संज्ञान लाने हेेतु निर्देशित किया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी दिव्यांशु पटेल, उपायुक्त उद्योग करूणा राय, आई0आई0ए0 के राष्ट्रीय अध्यक्ष ए0के0 महेश्वरी, ए0के अग्रवाल, बृजकिशोर यादव, सुधीर अग्रवाल, एल0डी0एम0 प्रमोद कुमार सहित समस्त सम्बन्धित उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.