New Ad

कोविड हेल्प डेस्क पर डाइट में हर आने जाने वाले का अनिवार्य रूप से हो स्वास्थ्य परीक्ष

0

 

निरीक्षण में चाक चौबंद मिला डाइट

लखीमपुर खीरी :  सुबह जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने राजापुर में स्थिति जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) का औचक निरीक्षण किया और संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

 

निरीक्षण के दौरान डीएम ने डाइट में स्थापित कोविड हेल्प डेस्क पर अपना स्वास्थ्य परीक्षण (तापमान एवं ऑक्सीजन लेवल) कराया। हेल्प डेस्क पर ड्यूटीरत कर्मचारी से आने जाने वाले लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण के संबंध में जानकारी प्राप्त की।

 

उन्होंने डाइट के विभिन्न पटलों सहित पूरे कार्यालय परिसर का गहनता से निरीक्षण किया। उपस्थित पंजिका देखी। सभी डायट प्रवक्ताओं से उनके कार्य दायित्वो के संबंध में जानकारी ली।

 

उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों के दृष्टिगत सतर्कता और सावधानी के साथ अपने पदीय कार्य दायित्वों का कुशलता पूर्वक निर्वहन करें। उन्होंने पुराने रिकॉर्ड को नियमानुसार निष्प्रयोज्य घोषित करने की कार्यवाही हेतु डायट प्राचार्य को निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान डाइट में सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद मिली।

Leave A Reply

Your email address will not be published.