
अनुराग गुप्ता
वोट बढ़ाओ बूथ जिताओं के तहत चौपाल लगाकर किया गया बुजुर्गों का सम्मान
जरवल,बहराइच : विकासखंड जरवल कस्बा में आज मतदाता सूची में नाम दर्ज कराओ और बूथ जिताऊ चौपाल के तहत बुजुर्गों को सम्मानित किया गया,जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुमैया राना उपस्थित रहीं। राना ने मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने और बूथ जिताने के संबंध में विस्तार से कहा कि हमारे एक्स सीएम अखिलेश यादव हैं और नेक्स्ट सीएम अखिलेश यादव होंगे तभी हमारा उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बन सकेगा और हमारा प्रदेश विकास की नई इबारत लिखने के लिए तत्पर होगा। वर्तमान समय में जो सरकार है वह दूसरे के कामों को अपना बताती हैं। कुछ समय पूर्व एक ओवर ब्रिज का विज्ञापन वर्तमान सरकार द्वारा कराया गया था जो कि बंगाल सरकार का था इस पर राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा यह दूसरे कामों को अपना बताना था तो पूर्व सीएम अखिलेश यादव के कार्यों का विज्ञापन ही करा देते जो उत्तर प्रदेश सरकार का था और रहेगा, इसलिए कुछ फिरका परस्त ताकते हम लोगों को आपस में लड़ा रही हैं
जिससे हम लोगो के आपसी संबंध विवादों में उलझ रहे हैं ,हमें इन फिरका परस्त ताकतों से, बेरोजगारी से, महंगाई से लड़ना है जिससे हमारा प्रदेश खुशहाल हो सके, इस मौके पर काफी संख्या में आए बुजुर्गों को फूल मालाएं, समाजवादी टोपी पहनाकर राष्ट्रीय प्रवक्ता ने उन्हें सम्मानित किया। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण यादव ने मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने और बूथ जितने के संबंध में वहां उपस्थित युवाओं से अपील की और कहा कि आप लोग फार्म संख्या 6 भरकर अधिक से अधिक संख्या में अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराएं जिससे कि आने वाले समय में हम अधिक से अधिक मतदाता मतदान कर अखिलेश यादव को पुनः मुख्यमंत्री बनाएं।