मथुरा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम मंत्रों और गतिविधियों का एक दिलचस्प भंडार है। इस कार्यक्रम में परीक्षार्थियों को परीक्षा का तनाव कम करने में सहायता मिलेगी। प्रधानमंत्री के टिप्स परीक्षार्थियों में उत्साह भरने का काम करेंगे। यह बातें भाजपा महानगर जिलाध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने कान्हा माखन पब्लिक स्कूल में हुई एग्जाम वारियर्स पेंटिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए कहीं। उन्होंने सभी परीक्षार्थियों से लाइव प्रसारण देखने को कहा। भाजपा सह मीडिया प्रभारी दीपांकर भाटिया ने बताया कि कार्यक्रम के तहत आज प्रधानमंत्री के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम को लेकर कान्हा माखन पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को एग्जाम वारियर्स पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के कक्षा 9 से 12 तक के 300 विद्यार्थियों ने भाग लिया। सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों में प्रथम स्थान पर लक्ष्य और महक, द्वितीय स्थान पर आकृति अग्रवाल और फलक नाज, तृतीय स्थान पर दिव्या गोयल और दिव्या खंडेलवाल को व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। एमएलसी ठा ओमप्रकाश सिंह, महामंत्री प्रदीप गोस्वामी, कान्हा माखन ग्रुप के निदेशक अनिल अग्रवाल, उद्योगपति प्रमोद कसेरे, कमल चावला, चित्रकार कृष्णा कन्हाई, भाजपा उपाध्यक्ष श्याम सिंघल, ऋषभ जैन, मीडिया प्रभारी श्याम शर्मा अनिल चैधरी, कौशल बंसल आदि उपस्थित रहे।