New Ad

केंद्रीय विद्यालयों में तीसरी से लेकर आठवीं तक के बच्चों की ऑनलाइन कराई जाएंगी परीक्षाएं  

0

 

कानपुर : करीब 11 माह बाद छठवीं से आठवीं तक के स्कूल 10 फरवरी आज से खुल जाएंगे। हालांकि स्कूल आने के लिए सभी छात्रों के अभिभावकों को सहमति पत्र भी देना होगा।  वहीं सरकारी विद्यालयों में परीक्षा को लेकर असमंजस की स्थिति है,क्योंकि सरकारी विद्यालयों में एक मार्च से पहली से लेकर पांचवीं तक के स्कूल खोलने के आदेश भी जारी हो चुके हैं। सीबीएसई के सिटी कोआर्डिनेटर बलविंदर सिंह ने बताया कि 90 फीसद से अधिक सीबीएसई स्कूलों के प्रधानाचार्य चाहते हैं कि परीक्षाएं हों,

 

हालांकि परीक्षाएं ऑफलाइन होंगी या ऑनलाइनए इस पर जल्द निर्णय लिया जाएगा। वहीं बीएसए डा.पवन तिवारी ने कहा कि अभी परीक्षाओं को लेकर शासन से कोई आदेश नहीं आया है।
निजी व सरकारी विद्यालयों से अलग केंद्रीय विद्यालयों में तीसरी से लेकर आठवीं तक के बच्चों की परीक्षाएं ऑनलाइन कराई जाएंगी। इसके लिए केंद्रीय विद्यालय संगठन की ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं। स्कूलों में परीक्षाओं की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.