New Ad

आबकारी विभाग की छापेमारी : 52 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद 8 कुंतल लहन नष्ट,दो मुकदमें दर्ज

0

अमेठी : आबकारी आयुक्त के निर्देश पर प्रदेश भर में अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र व उप आबकारी आयुक्त,अयोध्या प्रभार के निर्देशन तथा पुलिस अधीक्षक व जिला आबकारी अधिकारी, अमेठी के पर्यवेक्षण में सोमवार को नागेन्द्र सिंह, आबकारी निरीक्षक, क्षेत्र 1, गौरीगंज तथा हमराह स्टाफ रमेश कुमार अनिल सिंह, सुधीर पाठक, अनुराग वर्मा, प्रेम शंकर शर्मा, मनोज कुमार, बिनीत कुमार प्रीति पाल के साथ संदिग्ध ग्राम चतुरीपुर,थाना गौरीगंज मय प्राइवेट वाहन एवं सरकारी वाहन के वाहन चालक ब्रजेश पाण्डेय के साथ दबिश दी गयी।

दबिश के दौरान 52 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर आबकारी अधिनियम की धारा 60 के अंतर्गत दो मुकदमें पंजीकृत किये गये। मौके पर पाए गए 800 कि.ग्रा.लहन को नष्ट कर दिया गया। साथ ही गाँव के लोगो को अवैध शराब पीने से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करते हुए विभाग के टोल फ्री नम्बर अथवा संबंधित निरीक्षक के मोबाइल नम्बर पर सूचना देने की अपील की गयी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.