New Ad

व्यापारियों का शोषण बार्दस्त नहीं होगा: बसन्त सिंह बग्गा

0

मण्डी शुल्क एवं टोल टैक्स से होने वाली समस्याओं से अवगत कराया

रायबरेली : व्यापारियों का एक समूह उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के प्रान्तीय उपाध्यक्ष बसन्त सिंह बग्गा के नेतृत्व में एसआईवी छापों, मण्डी शुल्क एवं टोल टैक्स की समस्याओं के बाबत एक ज्ञापन मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ को सम्बोधित जिलाधिकारी रायबरेली के माध्यम से दिया। जिलाधिकारी की ओर से ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट दिव्या ओझा ने प्राप्त किया एवं सम्बन्धित तक पहुँचाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर श्री बग्गा ने कहा कि प्रदेश का व्यापारी प्रदेश सरकार को ईमानदारी से टैक्स प्रदान कर रहा है। लाकडाउन के कठिन समय में उद्योग व्यापार की हालत काफी दयनीय चल रही है। ऐसे हालात में एसआईवी छापों, मण्डी शुल्क एवं टोल टैक्स थोपना व्यापारियों का उत्पीड़न है।  बग्गा ने मांग किया कि जी.एस.टी. विभाग के कमिश्नर द्वारा परिपत्र संख्या-2020-21/590, 10 सितंबर द्वारा विशेष अनुसंधान शाखा द्वारा प्रतिमाह 10 व्यापारियों का चयन कर उनके यहाँ तलाशी एवं छापे डालने का नया प्राविधान किया गया है

इस आदेश के लागू होने से व्यापारियों का आर्थिक दोहन, शोषण, अपमान और उत्पीड़न होगा। व्यापारियों के हित में इस आदेश को वापिस करायें। प्रान्तीय संगठन मन्त्री मुकेश रस्तोगी ने कहा कि प्रदेश में टोल टैक्स के नाके दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं एवं उनकी दरें बहुत ज्यादा है, किसी भी सड़क से जायें तो कम से कम लगभग दो रूपये प्रति किलोमीटर टोल टैक्स का भुगतान करना पड़ता है। यह प्रदेश की जनता एवं व्यापारियों पर भारी बोझ है। जनहित में टोल टैक्स में 50 प्रतिशत की कटौती की जाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.