New Ad

धमाका ऐसा की दहल गया पूरा इलाका, दुकान ढही, एक की मौत

0 251
Audio Player

लखनऊ : में पारा के आलम नगर में मंगलवार सुबह पान मसाला दुकान में धमाका हो गया। जिसके मलबे में दबकर दुकान कर्मी हरदोई निवासी सुशील गुप्ता की मौत हो गई। आलम विहार कालोनी में विजय गुप्ता की विजय ट्रेडर्स के नाम से दुकान है। जहां पान मसाले की थोक बिक्री होती है। मंगलवार सुबह विजय और सुशील दुकान पर थे इसी बीच धमाका हो गया जिससे दुकान की छत और दीवारें ढह गईं। मलबे में विजय और सुशील दब गए धमाके की आवाज सुन इलाकाई लोग दहशत में आ गए हादसे की सूचना पारा पुलिस और दमकल टीम को दी गई

स्थानीय लोगों ने भी मलबे में फंसे लोगों को निकालने का प्रयास किया। इस बीच दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे। मलबे में दबे दुकानदार और उसके कर्मचारी को बाहर निकाला गया। इंस्पेक्टर पारा त्रिलोकी सिंह ने बताया कि सुशील की हालत गंभीर थी। उसे इलाज के लिए रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल ले जाया गया था। जहां डॉक्टरों ने सुशील को मृत घोषित कर दिया वहीं दुकान मालिक विजय गुप्ता की हालत नाजुक बनी हुई है दुकान में धमाका किस वजह से हुआ यह अभी साफ नहीं है। दमकल कर्मी और फोरेंसिक टीम छानबीन कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.